Swami Bhaskaranand Pashudhan Sahayak Prashikshan Sansthan, Roopwas (Bharatpur)

College Code: 84

Animal Husbandry Diploma Program (AHDP) इस संस्थान में RAJUVAS, Bikaner से संबद्ध एक मान्यता प्राप्त डिप्लोमा कोर्स है। प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह से RAJUVAS Online Admission Portal के माध्यम से होती है।

प्रवेश के लिए अभ्यर्थी ने 12वीं (PCB या कृषि संकाय – जीवविज्ञान सहित) उत्तीर्ण की होनी चाहिए। न्यूनतम आयु 17 वर्ष एवं अधिकतम 28 वर्ष है (आरक्षित वर्ग को छूट)। प्रवेश केवल मेरिट सूची के आधार पर होता है। RAJUVAS हर वर्ष सितंबर में अधिसूचना जारी करता है।

आवेदन प्रक्रिया में रजिस्ट्रेशन, दस्तावेज़ अपलोड (10वीं-12वीं की मार्कशीट, फोटो, हस्ताक्षर, डोमिसाइल, जाति प्रमाण पत्र), और शुल्क का ऑनलाइन भुगतान शामिल है। आवेदन के बाद प्रिंटआउट और रसीद सुरक्षित रखनी चाहिए। अंतिम तिथि के बाद मेरिट सूची जारी होती है और चयनित अभ्यर्थी काउंसलिंग में भाग लेते हैं।

काउंसलिंग में कॉलेज कोड 84 (Swami Bhaskaranand Sansthan, Roopwas) चुना जा सकता है। दस्तावेज़ सत्यापन के बाद सीट आवंटन मेरिट, आरक्षण और सीट उपलब्धता के अनुसार होता है। सरकारी/संविदा कॉलेजों की सीटें केवल स्टेट कोटा से, जबकि निजी संबद्ध कॉलेजों में 85% स्टेट कोटा और 15% मैनेजमेंट कोटा से भरी जाती हैं।

AHDP की अवधि 2 वर्ष (4 सेमेस्टर) है जिसे अधिकतम 4 वर्ष में पूरा करना आवश्यक है। प्रवेश की पुष्टि हेतु चयनित उम्मीदवार को समय पर औपचारिकताएँ पूरी करनी होती हैं।

Contact Details

Address: Swami Bhaskaranand Pashudhan Sahayak Prashikshan Sansthan, Roopwas, जिला भरतपुर, राजस्थान – 321404
College Code: 84
Phone: 05645-294861
Mobile / WhatsApp: 9694490410
Email (RAJUVAS): websiterajuvas@gmail.com
Helpline: 1800-180-6224 | 0151-2540021